ब्रेकिंग न्यूज़

अयोध्या: एयरपोर्ट विस्तारीकरण में विस्थापितों का छलका दर्द मूलभूत सुविधाओं के अभाव में दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए अपनी पैतृक जमीनें और घर कुर्बान करने वाले विस्थापित ग्रामीणों का धैर्य अब पूरी तरह जवाब दे गया है। ग्राम सभा सरेठी (अचारी का सगरा) में बसाए गए धर्मपुर सहादत के सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए घोषणा की है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ, तो वे आगामी चुनाव का पूर्ण बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों ने दो टूक शब्दों में अपना नारा बुलंद किया है— “जब तक रोड, नाली और सड़क नहीं, तब तक किसी को वोट नहीं।” विस्थापितों का आरोप है कि उन्हें धर्मपुर सहादत से हटाकर सरेठी में आवास हेतु भूमि तो आवंटित कर दी गई, लेकिन बीते ढाई वर्षों से वे यहाँ नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। बस्ती में सड़क, नाली और सीवर जैसी मूलभूत सुविधाओं का नामोनिशान नहीं है। जलभराव की स्थिति इतनी भयावह है कि बारिश के दौरान रास्तों पर घुटनों तक पानी भर जाता है, जिससे बच्चों का स्कूल जाना दूभर हो गया है। ग्रामीणों ने एक दर्दनाक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि हाल ही में कीचड़ और जलभराव के कारण एक महिला असंतुलित होकर गिर पड़ी, जिससे उनके पैर में गंभीर फ्रैक्चर हो गया और उन्हें गंभीर चोटें आईं। ग्रामीणों का कहना है कि वे इस संबंध में कई बार लिखित और मौखिक शिकायतें कर चुके हैं। लगभग डेढ़ साल पूर्व जिलाधिकारी के आदेश पर एक टीम जांच करने भी आई थी, लेकिन जांच के बाद भी धरातल पर कोई सुधार नहीं हुआ। अधिकारियों की ओर से केवल खोखले आश्वासन ही मिले हैं। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिकायती पत्र के माध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर की है। ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि चुनाव से पहले प्रशासन ने संज्ञान लेकर सड़क और नाली का निर्माण शुरू नहीं कराया, तो पूरा गांव एकमत होकर चुनाव का बहिष्कार करेगा और किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं देगा।

Aapki Takat

Related Articles

Back to top button