LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिविश्वव्यापारशिक्षा

रामनगरी में रामपथ के पास ही सड़कों ने लिया नाले का रूप: ‘सीएम की मेहनत पर पानी फेर रहे भ्रष्ट अफसर और ठेकेदार’, जनता का फूटा गुस्सा


अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिन-रात अयोध्या को विश्वस्तरीय नगरी बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं, लेकिन रामनगरी के ही कई इलाकों में सड़कों की दुर्दशा ने जनता को आक्रोशित कर दिया है। नगर निगम की लापरवाही से अशोक सिंघल नगर के लवकुशनगर विवेक सृष्टि से सटे सोती नाले पर अवैध अतिक्रमण से बनाये गए दुकान से एक सड़क नाले में तब्दील हो गई है।गौर तलब यह है कि अतिक्रमण की जानकारी महापौर को भी है। हैरान करने वाली बात यह है कि यह समस्या सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है, बल्कि राम मंदिर के मुख्य गेट के पास रामपथ, क्षीरेश्वर नाथ मंदिर, बिरला धर्मशाला, श्रृंगार घाट और अशर्फी भवन जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर भी बदहाली का नजारा देखने को मिल रहा है।स्थानीय निवासियों का आरोप है कि जल निकासी व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। जलवानपुरा के पंप का पानी भी सोती नाले मे मिला दिया गया है, जिससे स्थिति और भी भयावह हो गई है। लगातार शिकायतों के बावजूद नगर निगम के अधिकारी मौन हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने नाले पर अवैध कब्जा कर बनाए गए मकानों और दुकानों की भी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई,इस स्थिति ने जनता में भारी गुस्सा भर दिया है। लोग कह रहे हैं कि सीएम योगी अयोध्या के विकास पर खुद नजर रखते हैं, फिर भी ऐसे काम क्यों हो रहे हैं? उनका सीधा आरोप है कि भ्रष्ट अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से यह सब हो रहा है। जनता की मांग है कि जैसे आम लोगों पर गलती करने पर कार्रवाई होती है, वैसे ही इन लापरवाह कर्मचारियों और अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उनका कहना है कि जनता के टैक्स का पैसा विकास के लिए खर्च हो रहा है, न कि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने के लिए।

Aapki Takat

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button