खबर का असर: आधी रात में ही अवैध खनन का मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त में, स्कॉर्पियो और पोकलैंड जब्त, पूछताछ जारी
खबर का असर: आधी रात में ही अवैध खनन का मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त में, स्कॉर्पियो और पोकलैंड जब्त, पूछताछ जारी==============================================
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीएम सदर विकास धर दुबे एवं CO अयोध्या आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में खनन मास्टरमाइंड पर शिकंजा कस दिया। इस दौरान एक सफेद स्कॉर्पियो (UP 32 KV 7172) और अवैध खनन में प्रयुक्त पोकलैंड मशीन जब्त कर ली गई।
मास्टरमाइंड की चालाकी बेकार, पुलिस के हाथ लगा बड़ा सुराग
सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध रूप से खनन तेजी से चल रहा है, जिसमें कई जेसीबी और डंपर मिट्टी भरकर अवैध तरीके से ले जाए जा रहे थे। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई के चलते जेसीबी और डंपर भागने में सफल रहे, लेकिन मास्टरमाइंड अपनी स्कॉर्पियो और पोकलैंड नहीं बचा पाया और पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
मास्टरमाइंड ने बेहद सुनियोजित तरीके से सुरक्षा इंतजाम कर रखे थे। हर 100 मीटर पर फोर-व्हीलर तैनात थी, साथ ही बाइक सवार लोगों को निगरानी के लिए लगाया गया था, ताकि कोई कार्रवाई होने से पहले उसे सूचना मिल सके। लेकिन इस बार प्रशासन की सधी हुई रणनीति ने पूरे नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया।
एसडीएम और CO की गुप्त रणनीति, सादे कपड़ों में पहुंचा प्रशासन
खनन मास्टरमाइंड को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि एसडीएम सदर विकास धर दुबे और CO अयोध्या आशुतोष तिवारी इस बार अलग रणनीति अपनाने वाले हैं। दोनों अधिकारी सरकारी गाड़ी के बजाय एक साधारण वाहन में आम नागरिक की तरह पहुंचे, जिससे मास्टरमाइंड को भनक नहीं लगी और वह पुलिस के शिकंजे में आ गया।
पुलिस की गिरफ्त में मास्टरमाइंड, पूछताछ जारी
तेजी से हुई इस कार्रवाई में अवैध खनन का मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है और उससे गहन पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस पूरे नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है और किन बड़े नामों का इसमें हाथ हो सकता है।
खनन अधिकारी को सख्त कार्रवाई के निर्देश
एसडीएम सदर विकास धर दुबे ने मौके पर ही खनन अधिकारी को फोन कर पूरे मामले में तत्काल विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि खनन मास्टरमाइंड और उसके नेटवर्क के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लग सके।
प्रशासन की कार्रवाई से मास्टरमाइंड के साथियों में हड़कंप
इस त्वरित कार्रवाई के लिए एसडीएम सदर विकास धर दुबे एवं CO अयोध्या आशुतोष तिवारी की जमकर सराहना हो रही है। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है और कई लोग अंडरग्राउंड होने की फिराक में हैं।
इस दौरान कोतवाल मनोज कुमार शर्मा अयोध्या एवं चौकी इंचार्ज विजेंद्र पाल भी मौके पर मौजूद रहे। साथ ही अन्य पुलिसकर्मी भी कार्रवाई में शामिल रहे। पुलिस की पूछताछ और आगे की कार्रवाई से कई और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।