LIVE TVधर्मब्रेकिंग न्यूज़

अयोध्या स्थित मणि पर्वत के पास दरगाह हजरत शीश अलैहिस्सलाम का उर्स 4-5 जनवरी 2025 को धूमधाम से मनाया गया

अयोध्या स्थित मणि पर्वत के पास दरगाह हजरत शीश अलैहिस्सलाम का उर्स 4-5 जनवरी 2025 को मनाया गया

अयोध्या, 5 जनवरी 2025। मणि पर्वत के समीप स्थित दरगाह हजरत शीश अलैहिस्सलाम का उर्स 4 और 5 जनवरी 2025 को धूमधाम से मनाया गया।

4 जनवरी को गुसल, चादरपोशी, नजरों नियाज और जायरीनों का आना-जाना जारी रहा। वहीं, 5 जनवरी रविवार को सुबह 10:00 बजे से जलसा जश्ने ईद मिलादुन्नबी, लंगर शरीफ और ऑल इंडिया नातिया मुशाइरा का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में कई प्रमुख उलेमा और मशहूर नातखां ने शिरकत की। कार्यक्रम का समापन साम के समय मगरिब के बाद किया गया।

इस अवसर पर दरगाह के प्रबंधक श्री सैयद हिलाल और गद्दी नशीन पीर जादा श्री सैयद आसिफ मिया फिरदौसी ने हिंदू-मुस्लिम एकता को बढ़ावा देते हुए कहा कि कुछ ताकतें समाज में नफरत फैलाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन हमें इन नफरत की ताकतों से दूर रहकर मानवता की मिसाल पेश करनी चाहिए। उन्होंने हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और सभी धर्मों के लोगों से अपील की कि वे आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ एकजुट रहें।

उन्होंने यह भी कहा, “हमें एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए। यही हमारे देश की असली ताकत है। अगर हम सब मिलकर एक-दूसरे के साथ खड़े होंगे, तो हमारा हिंदुस्तान एक मजबूत और सशक्त हिंदुस्तान बन सकता है।”

जायरीन इस अवसर पर दरगाह में आकर पाक सरजमीन की खुशबू और भव्यता का अनुभव कर रहे हैं।

Aapki Takat

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button