पी.आर.डी. जवानों ने समान कार्य, समान वेतन की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
अयोध्या, 1 मई 2025:
प्रांतीय रक्षक दल (पी.आर.डी.) के जवानों ने आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी अयोध्या को सौंपा। जवानों ने समान कार्य के लिए समान वेतन, गृह विभाग में समायोजन और अन्य सुविधाओं की मांग की।
ज्ञापन में पी.आर.डी. जवानों ने बताया कि वर्तमान में उन्हें ₹395 दैनिक भत्ता दिया जा रहा है, जो परिवार के भरण-पोषण के लिए अपर्याप्त है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार की भांति ₹650 दैनिक भत्ता, ₹1 लाख प्रोत्साहन राशि और 180 दिन का मातृत्व अवकाश देने की मांग की। जवानों ने यह भी आग्रह किया कि पी.आर.डी. को गृह विभाग में शामिल किया जाए तथा वर्दीधारी महानिदेशक (आई.पी.एस.) और जिला कमांडेंट की नियुक्ति की जाए।
पी.आर.डी. जवानों ने कहा कि वे पुलिस और होमगार्ड के समान कार्य करते हैं, इसलिए उन्हें भी समान वेतन और सुविधाएं मिलनी चाहिए। जवानों ने मुख्यमंत्री से माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के 2023 के आदेश का शीघ्र अनुपालन सुनिश्चित करने की अपील की।
ज्ञापन सौंपने वालों में रमेश कुमार, देव नारायण, अवधेश कुमार, राकेश सिंह सहित कई पी.आर.डी. जवान शामिल रहे।
